कटनीमध्य प्रदेश

राम जानकी वार्ड में छत का प्लास्टर गिरने से दिव्यांग महिला जख्मी

उखड़ने लगी आईएचएसडीपी आवासों में भ्रष्टाचार की परतें

कटनी। आईएचएसडीपी योजनान्तर्गत निर्मित भवनों की क्या हालत है और इनके निर्माण में किस स्तर का भ्रष्टाचार किया गया है, यह श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 में बने भवन में सामने आ गया। कल एक मकान की छत का पूरा प्लास्टर ही उखड़कर नीचे आ गिरा, जिसमें यहां निवास करने वाली दिव्यांग महिला घायल हो गई। इन आवासों को बने अभी कुछ ही साल हुए हैं लेकिन घटिया निर्माण की परतें उधड़ने लगी। कांग्रेस इस मुद्दे पर नगर निगम के अफसरों के प्रति आक्रामक है।

जानकारी के मुताबिक घटना कल शाम की है। महिला अपने घर के अंदर मौजूद थी तभी अचानक से भरभराकर प्लास्टर उखड़कर नीचे गिर गया। महिला के हाथ, पैर में मलबा गिरने से वह चोटिल हो गई। महिला का नाम कविता लालवानी बताया गया है। तत्काल उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। इस सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष रागिनी गुप्ता का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जर्जर मकान बनाए है जिसके गिरने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आईएचएसडीपी योजनानतर्गत निर्मित समस्त भवनों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। हर जगह कमजोर भवन बनाए गए हैं और कुछ ही वर्षों में जर्जर हो गए हैं। निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग करने और तकनीकी मापदंडों का ध्यान न रखे जाने के कारण ये कुछ ही समय मे जवाब देने लगे हैं। इन आवासों में शासन द्वारा सड़क, नाली, बिजली, पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे आज भी लोग परेशान है। हालत यह है कि दरवाजे और खिड़कियां भी टूटने लगे हैं। अनेक मकान तो ऐसे हैं जो बंद ही पड़े हैं। जिन्हें ये आबंटित किये गए थे, वे लोग इनकी माली हालत को देखकर कहीं और रहने लगे या इन्हें किराए पर उठा दिया गया। नगर निगम के जिम्मेदार लोगों को ध्यान देना चाहिए।

Screenshot 20240711 133038 WhatsApp Screenshot 20240711 133031 WhatsApp Screenshot 20240711 133023 WhatsApp Screenshot 20240711 122653 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button