जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
राज्यमंत्री ने डॉ.कीर्ति पामो को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा : सड़क दुर्घटना में हो गई थी घायल

सतना lराज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के विशेष प्रयास से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना में घायल डॉ कीर्ति पामो को सोमवार को सतना से हैदराबाद के लिए एयरलिफ्ट किया गया। फ्लाई ओला की एयर एम्बुलेंस दोपहर 1:30 बजे सतना एयरपोर्ट पहुंची। पूजा हॉस्पिटल से राज्यमंत्री श्रीमती बागरी की उपस्थिति में एम्बुलेंस द्वारा डॉ पामो को एयरपोर्ट लाया गया।
शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के साथ राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने दोपहर 2:30 बजे डॉ कीर्ति पामो को परिजनों के साथ एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद के लिए रवाना किया। इस पहल के लिए डॉ कीर्ति पामो तथा उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और राज्यमंत्री श्रीमती बागरी का आभार व्यक्त करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भगवती पाण्डेय सहित चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहा।