राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस : पूजा-पाठ को लेकर उठे सवाल, पुलिस प्रशासन ने त्वरित ही मामले को किया नियंत्रित
जबलपुर, यशभारत। गोड़वाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर मालगोदाम चौक स्टेशन के समीप प्रतिमा स्थल पर पूजन पाठ के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी। जिसके बाद कड़ी चौकसी के बीच मामले को नियंत्रित कर लिया गया। हुआ यूँ था कि कार्यक्रम स्थल पर नोखेलाल बरकड़े और शरण चौधरी ने यह सवाल उठाया क्या उन्हें पूजा पाठ से दूर रखा जाएगा। विवाद बढ़ता देख त्वरित की अलर्ट पुलिस प्रशासन उनसे शांति बनाने की अपील की और कार्यक्रम स्थल में बकायदा विधि-विधान सहित पूजा पाठ करने दिया गया। आदिवासी विधायक ओंकार सिंह मरकाम एवं किशोरी भलावी ने पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजन स्थल पर आदिवासी जन समूहों का आगमन शुरू हो चुका है।
यह है प्रमुख झलकियां
ंआदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य शुरू किया माल गोदाम चौराहे पर सैला नृत्य देख सभी मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सके। इस अवसर पर शहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर विधि विधान सहित पूजन अर्चन किया। तो वहीं, केंद्रीय मंत्री को गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा और मौके पर ही अपनी समस्याएं भी गिनाई। जिन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम गरिमा पूर्ण हो, इसका ध्यान रखें : केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रुबरु हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलद पटेल ने कांग्रेस को लेेकर दो टूक शब्दों में कहा कि इस दिन राजनीति नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम गरमा पूर्ण तरीके से मनाया जाए, इसका विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। आज सब के लिए गौरव दिवस है।