देश

योजनाओं का लाभ जनता को मिल जाए, यही हमारे संविधान का सम्मान : ध्वजारोहण समारोह में बोली महापौर प्रीति सूरी, नगर निगम में फहराया तिरंगा

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

कटनी। गणतंत्र दिवस की 76 वी वर्षगांठ पर आज नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम कार्यालय में ध्वजारोहण कर शहीदों व संविधान निर्माता बाबा साहेब को याद किया।
ध्वजारोहण उपरांत के.सी.एस स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया,तत्पश्चात् सभी ने भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगे को सलामी दी।
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने माँ भारती के चरणों में नमन करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज हम सब गणतंत्र दिवस कि 76 वी वर्षगाँठ मनाने इस प्रांगण में एकत्रित हुए है।यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदान की याद दिलाता है जिनकी वजह से हम आज आज़ादी की हवा में साँस ले पा रहे हैं,हमारे देश के वीरों के संघर्ष ने हमें यह सीख दी है की हमारे लोकतंत्र की असली ताकत हमारे नागरिकों में छिपी हुई है ,उसी तरह हमारे इस लोकतंत्र में नगर निगम कटनी की ताकत नागरिक या जनता से है,और जनता है तो नगर निगम है ,हम सब नागरिकों की सेवा के लिए हैं।हमारे संविधान से हमें यह सीख मिलती है कि देश ,परिवार, संस्था जहाँ हम काम करते हैं उसके प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन कर,राष्ट्र परिवार और अपनी संस्था की अखंडता और एकजुटता को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे ,अपने साथ-साथ दूसरे के अधिकारों का भी ध्यान रखेंगे और यही हमारे नगर निगम कटनी के द्वारा संविधान के प्रति सम्मान होगा।इसी कड़ी में नगर निगम कटनी द्वारा जनता की सुविधा के लिए प्रयास करते हुए शहर के कई स्थानों में जोन कार्यालय बनाने की बहुत सुन्दर पहल की जा रही है,जिससे ऐसे वंचित वर्ग जिन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है उन्हें इन जोन कार्यालय के माध्यम से सारी जन हितैषी योजनाओं का लाभ सीधा पहुँचाया जा सकेगा,और यही हमारे संविधान का सम्मान होगा ।हमारे संविधान में भी यह स्पष्ट बताया जाता है की असहाय ,गरीब , वंचित वर्ग के व्यक्तियों को प्राथमिकता से इन सब को जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ देकर इन्हें मजबूत बनाने का कार्य करना है और इन जोन कार्यालय के बन जाने से नागरिकों को हर सुविधा ज़्यादा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी और यह हमारे लिए पुण्य का कार्य तो होगा ही साथ ही यही हमारे देश के शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने शहीदों को नमन कर समस्त जनप्रतिनिधि गण,अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी,उन्होंने कहा कि पूरे देश को संचालित करने की प्रकिया संविधान के माध्यम से आज ही के दिन शुरू की गई थी,जिसके परिणाम स्वरूप आज देश विश्व की महाशक्ति बनने निरंतर आगे बढ़ रहा है,लोकतंत्र के इस राष्ट्रीय पर्व की पुनः सभी को शुभकामनाएँ। इस दौरान मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, बीना बैनर्जी, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,वंदना यादव,पूर्व पार्षद डब्बू रजक,राजकिशोर यादव,उपायुक्त पी.के.अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्र.सहा यंत्री आदेश जैन,सुनील सिंह,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,जेपी बघेल,मृदुल श्रीवास्तव,शैलेंद्र प्यासी,मोना करेरा ,कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल एवम् निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।Screenshot 20250126 165012 WhatsApp2 Screenshot 20250126 165006 WhatsApp3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button