यूक्रेन और रूस के बीच उपजा तनाव लगातार बढ़ रहा है। रूस कभी भी यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर सकता है। ऐसे में भारत सरकार ने अपने नागरिकों को वापस वतन लाने के लिए पहल की है। सरकार ने यूक्रेन की राजधानी कीव से दिल्ली के बीच फ्लाइट चलाने का फैसला किया है।
एयर इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि 22, 24 और 26 फरवरी को कीव के बोरिस्पोल इंटरनेशल एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट के बीच उड़ानें भरी जाएंगी। फ्लाइट्स के लिए बुकिंग एयर इंडिया कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंट के जरिए की जा सकती है।