मेडिकल में कोरोना फैलाने वाले जुटे: मेंटल अस्पताल के पास धड़ल्ले से चल रही चाय-पान और नाश्ते की दुकान
भीड़ एकत्रित हो रही है जिम्मेदारों को फिक्र नहीं
जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। परंतु नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में कोरोना को फैलाने का काम किया जा रहा है। पुलिस चौराहे-चौराहे घूमकर दुकानें बंद करा रही है लेकिन पुलिस की नजर अभी तक मेडिकल के मेंटल अस्पताल की तरफ नहीं पहुंची है। मेंटल अस्पताल में धड़ल्ले कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार कर चाय-पान और नाश्ते दुकानें संचालित हो रही है। इसकी वजह से दुकानों में लंबी भीड़ बढ़ रही हैं और इससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर सता रहा है।
मेडिकल के कर्मचारी-मरीज के परिजन खड़े हो रहे हैं
मेंटल अस्पताल के पास संचालित दुकानों में मेडिकल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और कोरोना मरीज के परिजन खड़े होकर चाय नाश्ता करते हैं। बताया जा रहा है कि एक दुकान में करीब 20 से 30 लोग एक साथ खड़े होकर नाश्ता करते हैं। हैरानी तो इस बात की है कि मेडिकल परिसर के अंदर दुकान संचालित हो रही है परंतु इसकी खबर मेडिकल प्रबंधन को है और न ही सुरक्षा कर्मियों को।
बाहरी लोगों को ज्यादा आना होता है
बताया जा रहा है कि मेडिकल परिसर के अंदर संचालित हो रही दुकानों में बाहरी लोगों का आना ज्यादा होता है। सभी को जानकारी है कि चाय-नाश्ता मेडिकल के अंदर खुली दुकानों में मिलता है इसलिए यहां पर दूर-दूर से लोग चाय-नाश्ता लेने आते हैं और पैक कराके भी ले जाते हैं।