लाइफ स्टाइल

मेंटल हेल्थ के लिए ओरल हेल्थ जरूरी:समय से पहले दांत गिरने से इंसान की याद्दाश्त पर पड़ता है बुरा असर

जिन लोगों के दांत जल्दी गिर जाते हैं, उनकी याद्दाश्त कमजोर होने का खतरा बढ़ जाता है। यह कहना है दांत पर रिसर्च करने वाले अमेरिकी रिसर्चर्स का। इंसान के दांतों को लेकर अमेरिकी रिसर्चर्स ने दावा किया है कि जिस इंसान के दांत जल्दी गिरने शुरू हो जाते हैं, उनमें डिमेंशिया होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

डिमेंशिया यानी ऐसी बीमारी जिसमें इंसान की याद्दाश्त कम होने लगती है। रिसर्च करने वाले न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का कहना है- दांतों के गिरने से इंसान की याद्दाश्त और सोचने-समझने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है।

मसूड़ों की बीमारी और कम होती याद्दाश्त के बीच है संबंध

रिसर्चर्स का कहना है कि दांत और याद्दाश्त के बीच इस कनेक्शन की सटीक वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है, लेकिन इनके बीच कोई न कोई संबंध जरूर है। जैसे- दांत टूटने के बाद इंसान को खाना चबाने में दिक्कत होती है। खाना ठीक से न चबा पाने के कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी से ऐसा हो सकता है। या फिर मसूड़ों की बीमारी और गिरती याद्दाश्त के बीच कोई और संबंध भी हो सकता है। इसलिए ओरल हेल्थ का ध्यान रखने की जरूरत है।

समय से पहले दांत टूटने वालों में डिमेंशिया का खतरा 1.28 गुना

रिसर्च के दौरान 30,076 लोगों पर हुई 14 स्टडी का विश्लेषण किया गया। इसमें 4,689 ऐसे लोग भी शामिल किए गए जिनकी सोचने-समझने की क्षमता काफी हद तक खत्म हो गई थी। नतीजे के तौर पर सामने आया कि जिन वयस्कों के दांत अधिक टूटे, उनमें अल्जाइमर्स का खतरा 1.48 गुना बढ़ गया था। वहीं, डिमेंशिया होने की आशंका 1.28 गुना ज्यादा थी

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button