मुफ्ती-ए-आजम ने की मुस्लिम समाज के नागरिकों से ईदुज्जुहा पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील.
जबलपुर – मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश मौलाना हजरत मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज के सभी नागरिकों से ईदुज्जुहा के त्यौहार को कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक ही मनाने का अनुरोध किया है । उन्होंने आज जारी अपनी अपील में कहा है कि ईदुज्जुहा पर नमाज अदा करने लोग एक जगह एकत्रित न हो यह कोरोना महामारी से खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिये बेहद जरूरी है ।
मुफ्ती-ए-आजम ने अपनी अपील में नागरिकों को ईदुज्जुहा की अग्रिम मुबारकबाद देते हुये कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा यदि त्यौहारों पर सतर्कता और सावधानियां बरतने कहा जा रहा है तो ये सभी फायदे के लिये ही है । उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिये हमने पिछले वर्ष अपने त्यौहारों को जिन पाबंदियों का पालन करते हुये मनाया है, उसी तरह इस बार भी ईदुज्जुहा के त्यौहार को उन्ही पाबन्दियों के साथ मनाना होगा । हमारी कोशिश होनी चाहिये कि कोरोना की महामारी से हम जल्दी निजात पा सकें और भविष्य में अपने त्यौहारों को पूरी आजादी से मना सकें ।
मुफ्ती-ए-आजम ने अपनी अपील में आशा व्यक्त की कि मुस्लिम समाज का हर एक नागरिक ईदुज्जुहा के इस त्यौहार पर भी शासन की गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करने की उनकी सलाह को मानेगा तथा कोरोना की महामारी को परास्त करने की लड़ाई में आगे बढ़कर सहयोग देगा ।