कटनीमध्य प्रदेश

महर्षि ज्ञान युग दिवस के रूप मे मनाया जाएगा 108वां अवतरण दिवस, 7 जनवरी से 12 जनवरी तक होंगे विभिन्न आयोजन

कटनी। महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, ब्रह्मस्थान करौंदी, द्वारा ब्रह्मलीन महर्षि महेश योगी जी के 108 वें अवतरण दिवस को “महर्षि ज्ञान युग दिवस” के रूप में मना रहा है जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वैदिक विधाएँ, वैदिक खेल, चित्रकला, रंगोली, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम श्रेणी में 18 वर्ष से कम आयु के छात्र प्रतियोगिता में शामिल होंगे, जबकि दूसरी श्रेणी में 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र प्रतियोगिता में भाग लेंगे दोनों ही श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएँगे। महर्षि जी के 108 वें अवतरण दिवस समारोह के अवसर पर 7 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जिसमे रक्तदान शिविर का आयोजन 7 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं रुद्राभिषेक का आयोजन प्रकृति के बीच संतुलन एवं सामंजस्य बनाने हेतु 7 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। दंत परीक्षण शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पाँच गाँवों में तथा वैदिक मंत्र पाठ प्रतियोगिता 8 जनवरी को किया जाएगा। वैदिक क्रीड़ा इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन 10 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता, वैदिक संरचना प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन 11 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। अवतरण दिवस समारोह कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 12 जनवरी को विद्यापीठ के मुख्य ध्यान हाल परिसर में किया जाएगा। इसी प्रकार महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय में शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार सहभागिता हेतु कई तरह के कार्यक्रम महर्षि सामाजिक उत्थान अभियान के अंतर्गत किए जाएंगे जिसमें नुक्कड़ नाटक नशा मुक्ति हेतु, बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य, पर्यावरण, साइबर अपराध एवं अन्य समसामयिक विषयों को लेकर वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।Screenshot 20250106 162405 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button