भोपाल। भोपाल नगर निगम द्वारा फिल्म अभिनेता रजा मुराद को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाने के एक दिन बाद ही हटा दिया गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रजा मुराद इस निर्णय को रद करने के निर्देश दिए थे। सिंह ने कहा कि जो भोपाल की संस्कृति से परिचित हो या जिनका साफ सफाई के क्षेत्र में योगदान हो, ऐसे व्यक्ति/संस्था को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए। इस पर रजा मुराद ने कहा कि मेरा भोपाल से पुराना नाता है। बिना कारण मुझे हटाया गया। भोपाल मेरी रग-रग में बसता है। इधर जानकारों ने बताया कि
विधानसभा चुनाव 2018 में रजा मुराद ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के समर्थन में प्रचार किया था। यही वजह है कि उन्हें स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर रजा मुराद मूल रूप से भोपाल के ही रहने वाले हैं।
सभी निकायों से मंगाई ब्रांड एंबेसडर की सूची
फिल्म अभिनेता को हटाने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग एकदम सक्रिय हो गया है। विभाग ने सभी निकायों से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की सूची और जानकारी मंगवाई है। इतना ही नहीं, ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए अब नगरीय प्रशासन विभाग से अनुमति लेनी होगी। इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने अब स्वच्छता में योगदान या समाज सेवा करने वालों को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए पाबंद किया है।