मध्यप्रदेश चुनाव का दूसरा चरण : वोटिंग के दौरान हवाई फायर, दरवाजा बंद कर फर्जी वोटिंग ; दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
1 करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 वोटर 'गांव की सरकार' चुनेंगे
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक 15% वोट पड़ चुके हैं। दूसरे चरण में 47 जिलों में 106 जनपद की 7655 ग्राम पंचायतों में वोटिंग है। 1 करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 वोटर ‘गांव की सरकार’ चुनेंगे।
वोटिंग के दौरान हवाई फायर
भिंड जनपद के रानी विरंगबा मतदान केंद्र के बाहर वोटिंग के दौरान सरपंच पद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। कई लोगों ने हवाई फायर भी किया। इस घटना में लाठी लगने से पांच लोग घायल हो गए। यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।
अनूपपुर में वोटिंग के दौरान मारपीट हो गई। दो प्रत्याशियों के समर्थकों में लाठी-डंडे चल गए। मामला जैतहरी जनपद की ग्राम पंचायत डोंगरटोला के अमिलिहा की है।
रीवा के गंगेव जनपद पंचायत में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है। मनगवां के तिवनी गांव में इसे लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जनपद प्रत्याशी ने अपने साथ बाउंसर रखे हैं। यह बाहरी युवक हैं।
पूर्व विधायक नजरबंद
भिंड जनपद में भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। शांतिपूर्ण मतदान को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। उनकी पत्नी मिथलेश कुशवाह वार्ड क्रमांक 6 जवासा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। इसी वार्ड के राजीव सिंह रिदौली और सभी वार्ड के लगभग एक दर्जन जिला पंचायत प्रत्याशियों व उनके परिजनों को नजरबंद किया गया है।