भीषण सड़क हादसे में 13 वर्षीय मासूम की मौत,करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल : देवरी में कार चालक दंपति की मौत , बेटा गंभीर
सागर lछतरपुर में बस का टायर फटने से जहां एक 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई जबकि करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए, तो वही देवरी में कार चालक दंपति की मौत हो गई जबकि बेटा घायल हैl
जानकारी अनुसार बेकाबू ट्रॉले ने बस को टक्कर मार दी। बस दो बार पलटकर सड़क से उतरी और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि 19 यात्री घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
हादसा बमीठा थाना इलाके की बागेश्वर चौकी क्षेत्र में हुआ। मौके से गुजर रहे बाइक सवारों ने बस को पलटते देखा और गश्त कर रहे पुलिस को सूचना दी। घायलों को निकालकर NHAI की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसे में 13 साल के समर (13) पिता दिनेश राठौर की मौत हो गई।’
ट्रक में घुसी कार; पति-पत्नी की मौत
वही सागर के देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 44 पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। कार सवार श्यामलाल ठाकुर (55) और उनकी पत्नी मुन्नी बाई (50) की मौत हो गई जबकि बेटा कन्हैया गंभीर है। उसे देवरी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण कार ड्राइवर को नींद का झोंका आना बताया गया है।