भीषण सड़क हादसा : आज एक साथ उठेंगी भाई बहन की अर्थी , कार का टायरा फट जाने से हुई दर्दनाक मौत , क्षेत्र में पसरा मातम

नरसिंहपुर यशभारत। भीषण सड़क हादसे में हुई भाई बहन की मौत के बाद आज एक साथ दोनों की अर्थी उठेगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है । सड़क हादसे में दो की जान चली गयी वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार हेतु ले जाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कल 3 से 4 बजे के बीच बम्हनी निवासी 16 वर्ष हिमांशी ठाकुर, प्रशांत ठाकुर उम्र 18 वर्ष एवं 24 वर्षीय भीकम ठाकुर कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी सुआतला थाना अंतर्गत बरमान पुलिस चौकी के क्षेत्र नेशनल हाइवे पर कार का टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे हिमांशी और प्रशांत की घटना स्थल पर मौत हो गयी वहीं भीकम सिंह की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार कार दुर्घटना में मृत हुए प्रशांत और हिमांशी सगे भाई-बहन है और भीकम इनके चाचा बताये जा रहे है। ट्रक से टकराकर कार के परखच्चे उड़ गये।