बेलखेड़ा के छरऊया घाट में बहा युवक : नारियाल अर्पित करने गया था
जबलपुर से पहुंची टीम द्वारा तलाश जारी
जबलपुर। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत छरऊया घाट में नर्मदा नदी तैरकर नारियल चढ़ाने गया एक 32 वर्षीय युवक वापस आते समय गहरे पानी में चला गया और नदी के तेज बहाव में फंसकर बह गया। युवक यहां भंडारा में शामिल होने अपने परिजनों के साथ आया हुआ था। परिजनों ने जब उसे नर्मदा में बहते हुए देखा तो आसपास मदद की गुहार लगाते रहे, किंतु वह नदी के तेज बहाव में डूब गया। इस घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में नर्मदा किनारे काफ ी भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ कर,तलाश के लिए जबलपुर से होमगार्ड की टीम को बुलाया गया। जिसके द्वारा नदी में डूबे युवक की तलाश जारी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पथरिया ग्राम के करीब आधा सैकड़ा लोग ट्रैक्टर में सवार होकर छरऊया घाट भंडारा करने के लिए आए हुए थे। इनके साथ में गांव का ही रहने वाला 32 वर्षीय राजू पिता देवी सिंह भी भंडारा में शामिल होने के लिए आया हुआ था। नर्मदा किनारे जब भंडारे की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान राजू नारियल लेकर नदी में तैरते हुए उसको मंदिर में चढ़ाने के लिए गया। मंदिर में नारियल चढ़ाने के बाद जब वह वापस अपने स्थान पर आ रहा था इसी दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गया। युवक को नदी में बहते हुए देख परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर उसके बचाव के लिए काफ ी प्रयास किए गए किंतु जब तक वह काफ ी दूर निकल गया। आज सुबह से होमगार्ड की टीम द्वारा नदी में बहे युवक की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नर्मदा नदी में युवक के बहने के बाद परिजनों की खुशियां एक पल में ही मातम में तब्दील हो गई। उनकी आंखें नर्मदा में बहे युवक की तलाश में लगी हुई हैं। इधर रेस्क्यू टीम घटनास्थल के आसपास उसकी तलाश करने में जुटी हुई है।