बिशप पर ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा: जमीनों के साथ संस्थाओं की गतिविधियों से पर्दा उठेगा
जबलपुर, यशभारत। ईसाई मिशनरी संस्था चर्च आफ नार्थ इंडिया (सीएनआइ) के माडरेटर (प्रमुख) बिशप पीसी सिंह का पूरा सच जल्द ही सामने आएगा। साथ ही जमीन और जिन संस्थाओं से बिशप का जुड़ाव है उनकी भी जांच होगी।
मालूम हो कि जबलपुर में गुरुवार को ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह के घर छापा मारा था। ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स न चुकाने के मामले सामने आए। पीसी सिंह ने स्कूल से आए बच्चों की फीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धामिज़्क संस्था और खुद पर खचज़् कर दिए। छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 फोर व्हीलर गाडिय़ां बरामद हुई।
2.7 करोड़ के फीस घोटाले से बना अरबों का मालिक
ईओडब्ल्यू को ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिसÓ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह और तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार बीएस सोलंकी के खिलाफ शिकायत मिली थी। इन दोनों पर 2.7 करोड़ रुपए के फीस घोटाले का आरोप है। दरअसल, संस्था को अलग-अलग शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की फीस से करीब 2.7 करोड़ रुपए मिले थे। चेयरमैन बिशप पीसी सिंह ने इन पैसों को धामिज़्क संस्थाओं को ट्रांसफर और खुद के निजी कामों में खचज़् करके पद का दुरुपयोग किया। दोनों ने यह गड़बड़ी वित्तीय वषज़् 2004-05 से 2011-12 के बीच की।
स्कूल खोलने जमीन ली, तान दी आलीशान बिल्डिंग
बताया जाता है कि बिशप ने सरकार से स्कूल खोलने के नाम पर जमीन ली, लेकिन उस जगह आलीशान बिल्डिंग बनाकर किराए पर दे दिया। इससे लाखों रुपए किराया भी आ रहा है। इसके अलावा, नेपियर टाउन में शासकीय जमीन को लीज पर लिया। यहां इंडियन ओवरसीज बैंक, भारतीय खाद्य निगम और बारात घर को किराए पर दे रखा था।
5 राज्यों के 10 शहरों में धोखाधड़ी के 35 केस दर्ज
‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चचज़् ऑफ नॉथज़् इंडिया जबलपुर डायोसिसÓ के चैयरमेन बिशप पीसी सिंह के खिलाफ उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में धोखाधड़ी के 35 मामले दर्ज हैं। ये मामले संबंधित राज्यों के 10 शहरों में अलग-अलग समय पर सोसायटी की जमीन बेचने, सोसायटी के बजट का दुरुपयोग करने और आर्थिक गड़बड़ी की शिकायतों की जांच के बाद दर्ज हुए हैं।