जबलपुरमध्य प्रदेश

बाइक में हो रही थी शराब की तस्करी : 60 लीटर अवैध शराब 2 लोग गिरफ्तार, मोटर साइकिल जप्त

सिवनी यश भारत-अवैध शराब का काम करने वालो पर कार्यवाही करने कोतवाली पुलिस सक्रीय नजर आ रही है। जहां शाम के समय शराब की तस्करी करते पुलिस ने 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 60 लीटर शराब जप्त की है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने रात्रि के समय जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि खैरीटेक तरफ से पलसर मोटर साइकिल में शराब तस्करी होने वाली है।

 

सूचना मिलने के बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी व घेराबंदी कर काले रंग की पलसर गाडी को रोका गया। जिसमें शराब के डिब्बे बंधे हुये थे। बाइक में दो लोग सवार थे। तलाशी लेने पर डिब्बों में लगभग 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब पाई गई। जिसके बाद दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगो मे विशाल पिता सूरजलाल सोहानिया उम्र 23 साल निवासी सुकतरा मोहगांव थाना कुरई और मोहन सल्लाम पिता रामभरोस सल्लाम उम्र 40 साल निवासी नागपुर रोड खैरी टेक थाना सिवनी शामिल हैं। दोनो आरोपी पूर्व में अवैध शराब बिक्री के प्रकरण में संलिप्त रहे है। साथ ही वाहन के संबंध में पुछताछ की जा रही है। पुछताछ पर जानकारी मिली कि विशाल सोहानिया डुंडासिवनी क्षेत्र से लाकर खैरीटेक तरफ शराब बिक्री करता रहा है। इसके कार्य में इसका साथी मोहन सल्लाम कमीशन पर शराब बिक्री एवं परिवहन में सहयोग करता है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नितेश राजपूत, प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख, अमित रघुवंशी, मुकेश चौरिया, धनराज वरकडे, इरफान खान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button