कटनीमध्य प्रदेश

बहोरीबंद थाना क्षेत्र में किसान के साथ पुलिस कर्मियों ने की मारपीट, एसपी तक पहुंचा मामला

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। बहोरीबंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नीमखेड़ा बरखेड़ा में 2 दिसम्बर की दोपहर डायल 100 में पदस्थ पुलिस कर्मियों द्वारा किसान अजय पटेल के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में किसान के चेहरे, हाथ, पीठ पर गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज कराए जाने की बात कहते हुए शिकायत नहीं करने के लिए कहा गया था लेकिन बाद में इलाज भी नहीं करवाया। अजय पटेल ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। किसान अजय पटेल ने शिकायत में बताया कि 2 दिसम्बर को वह अपने खेत में पानी लगाकर घर वापस आ रहा था, तभी पुलिस कर्मचारी मोहित और धीरज ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए उस पर लाठियों से हमला कर दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके साथ कई और लोग थे, जिन्होंने बुरी तरह मारपीट की। आज एसपी कार्यालय पहुंचकर उसने न्याय की गुहार लगाई है।

Screenshot 20241205 152229 WhatsApp2 Screenshot 20241205 152223 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button