जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बस स्टैंड में पुलिस अधीक्षक लगवाएंगे शिकायत पेटी : एसपी तक पहुंचेगी अपराधों की सूचना,एसपी कार्यालय की पेटी में तीन माह में मिली नौ शिकायतें

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सिवनी यश भारत:-जिले में पुलिस की छवि बेहतर से बेहतर बनाने सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने बस स्टैंड में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश।दिए हैं। ताकि लोगो की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जा सके। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने दोपहर के समय बताया की एसपी कार्यालय के बाद अब शहर के भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड में भी शिकायत पेटी लगाई जाएगी।

 

इसमें पुलिस विभाग से संबंधी सभी तरह की शिकायतें सीधे पुलिस अधीक्षक तक आमजन पहुंचा सकेंगे। इस पेटी की चाबी नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पूजा पांडे के पास रहेगी लेकिन एसपी की उपस्थिति में पेटी खोलकर इसमें प्राप्त शिकायतों का परीक्षण व जांच तथा निराकरण किया जाएगा।

दरअसल जनता की कई समस्याओं का समाधान कुछ कर्मचारियों की अनदेखी के कारण नहीं हो पाता है। वहीं पुलिस कर्मियों के अनुचित व्यवहार को देखते हुए पुलिस के पास जाने से कुछ लोग कतराते हैं। शिकायत से परहेज करते हैं और इसी वजह से अपराधों में बढ़ोतरी होती है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने ‘अक्टूबर 2024 में पहल करते हुए एसपी कार्यालय के बाहर एक शिकायत पेटी लगवाई है। इसमें अब तक 9 शिकायतें प्राप्त हुई है। इसमें एक शिकायत विभागीय कर्मचारी के संबंध में पुलीस अधीक्षक को प्राप्त हुई है जिसका परीक्षण कराया जा रहा है। वहीं आठ अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों पर एसपी ने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं।

 

एससी सुनील मेहता ने बताया कि बस स्टैंड अथवा एसपी कार्यालय में लगी पेटी में कोई भी व्यक्ति अपराध या फिर पुलिस से संबंधित शिकायत पत्र के माध्यम से कर सकता है। शिकायतकर्ता यदि अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता है, तो वह नाम, मोबाइल नंबर व पता लिखे बगैर गुमनाम पत्र के माध्यम से भी शिकायत कर सकता है। पेटी में प्राप्त गुमनाम शिकायत की जांच भी पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button