बस स्टेंड में ज्वेलर्स की दुकान में तीन लाख की चोरी,शटर तोडक़र दुकान के अंदर घुसे चोर, दुकान संचालक ने कहा : 30 लाख की हुई चोरी
कटनी, यशभारत। बाकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के पास स्थित हनुमत छाया ज्वेलर्स में विगत रात्रि किन्हीं अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद क्षेत्र में हडक़म्प मच गया। बताया जाता है कि अज्ञात चोर शटर को तोडक़र दुकान के अंदर घुसे और लाखों रुपए के जेवरात लेकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। चोरों ने लोहे की सब्बल के सहारे शटर को तोडक़र तिजोरी में रखे सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देकर ज्वेलर्स की दुकान के पीछे से निकलते हुए शुक्ला कालोनी में रखी तीन मोटर साइकिलों को भी पार दिया। जिन्हें सलैया स्टेशन के समीप छोडक़र वहां से भाग गए। चोरी की घटना की खबर मिलते ही एसडीओपी अखिलेश गौर, बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा कटनी से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डाग स्कवाड ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट में लगभग तीन लाख के जेवरातों की चोरी की जानकारी दी गई है, वहीं हनुमत छाया ज्वेलर्स के प्रोपाइटर विकास सोनी का कहना है कि लगभग 20 किलो चांदी, 180 ग्राम सोने के जेवर तथा दो लाख रुपये नगद चोरी हुए है। बाकल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।