बरेला महगवां में डबल मर्डर: मां-बेटी का घर से अपहरण कर, किनाल ले गए पहले गला घोंटा फिर दफना दिया
मां-बेटी को ठिकाने लगाने दो आरोपियों को नंद के प्रेमी ने 4 लाख में दी थी सुपारी
जबलपुर, यशभारत। बरेला के महगवां में डबल मर्डर से सनसनी मच गई। मां-बेटी के शव किनाल के अंदर से बरामद हुए हैं। डबल मर्डर केस में प्रेम प्रसंग को छुपाने के लिए मृतिका की नंद के प्रेमी ने साजिश रची और दो शातिर बदमाशों को दोनों को ठिकाने लगाने के लिए 4 लाख रू पए की सुपारी दी। मां-बेटी को घर से अपहरण कर महगवां किनाल ले जाकर आरोपियों ने पहले दोनों गला घोंटा और इसके बाद शवों को जमीन पर दफना दिया। पुलिस ने प्रेमी सहित दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
प्रेम प्रसंग सामने न आए इसलिए ठिकाने लगवाया
बरेला पुलिस के अनुसार मृतिका की नंद मालती झारिया और महगवां निवासी संजय श्रीपाल के बीच प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी नंद मालती झारिया की भाभी बबली झारिया 40 वर्ष और उसकी बेटी ने निशा झारिया 20 वर्ष को लग गई। कई बार मालती और उसके प्रेमी संजय श्रीपाल को मिलते देखा। उनका प्रेम प्रसंग लोगों के सामने न आए इसलिए संजय श्रीपाल ने दोनों को ठिकाने के लिए शातिर बदमाश देवा ठाकुर और राजा कोल को दो-दो लाख रूपए की सुपारी दी।
घर से अपहरण कर ले गए थे
27 सितंबर को देवा ठाकुर और राजा कोल मृतिका के घर पहुंचे और बेटी सहित उसका अपहरण कर महगवां किनाल ले आए। जहां पहले दोनों के साथ मारपीट की गई फिर गला घोंटकर दोनों जमीन पर दफना दिया गया।
50-50 हजार रूपए एडवांस दिए गए
बरेला पुलिस के अनुसार आरोपी संजय श्रीपाल ने दोनों आरोपियों को सुपारी के 50-50 हजार एडवांस दिए शेष रकम काम होने के बाद दी जानी थी। लेकिन इससे पहले संजय श्रीपाल पुलिस के हाथ लग गया जिसे पुलिस गिरफ्तार किया और सघन पूछताछ की तो संजय पूरा सच उगल दिया।
ग्रेजुएशन कंपलीट कर चुकी थी बेटी
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मृतिका बबली ने अपने पति की मौत के बाद से बेटी निशा का पालन पोषण बड़ी बेहतर ढंग से किया। बेटी का ग्रेजुएशन कंपलीट हो चुका था और वह जॉब करना चाहती थी। लोगों का कहना है कि दोनों मिलनसार थी। बबली आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत थी।
जमीन बंटवारा को लेकर भी विवाद आया सामने
बताया जा रहा है कि मृतिका के पति दो भाई एक बहन है। तीनों के बीच में 5 एकड़ जमीन और बाजार में बनी दुकानें थी। लेकिन मृतिका के पति की मौत होने के बाद परिवारिक के लोग उसे जमीन में हिस्सेदार नहीं बनाना चाहते थे और इसकी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
क्षेत्रीय लोगों ने किया चकाजाम
घटना के बाद आक्रोशित हुए क्षेत्रीय लोगों ने बरेला थाना का घेराव किया कर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि दोहरा हत्याकांड होने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे हो चुकी है। घेराव करने पहुंची महिलाओं का कहना था कि हत्या में शामिल और भी लोगों के नाम उजागर कर गिरफ्तार किया जाए।