बरगी के कुख्यात आरोपी अस्सू और उसके साथी से शराब का जखीरा बरामद : प्रदेश के अनेक शहरों तक फैला है नेटवर्क, पुलिस खंगाल रही गिरोह की कुंडली
45 पाव अंग्रेजी , 473 पाव देशी शराब एवं मारूति वैन जब्त, होटल से कर रहे थे सप्लाई
जबलपुर, यशभारत। क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात आरोपी होटल संचालक और उसके साथी को भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बताया कि पकड़ी गयी देशी मदिरा सिवनी और अंग्रेजी शराब की तस्करी आरोपियों ने खरगौन से की है। जिनका नेटवर्क प्रदेश के अनेक शहरों में फैला हुआ है। इतना ही नहीं पकड़ा गया आरोपी अस्सू के खिलाफ अनेक धाराओं में करीब एक दर्जन अपराध दर्ज है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का सरगर्मी से पता लगा रही है, साथी ही कॉल डिटेल के आधार पर तस्करों की कुुंडली भी खंगाल रही है, ताकि प्रदेश स्तर के इस गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।
जानकारी अनुसार थाना बरगी पुलिस ने बताया कि आज सुबह क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना बरगी चौकी बरगी नगर अंतर्गत अस्सू गोस्वामी पुरानी कालारी के पास स्थित अपनी होटल में अधिक मात्रा में शराब रखे हुये है। सूचना पर चौकी बरगी नगर की टीम व क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर आशीष पुरी गोस्वामी उर्फ अस्सू उम्र 36 वर्ष निवासी बरगी नगर मेन मार्केट तथा दूसरे ने अपना नाम अंकुर सराठे उर्फ राजेश सराठे उर्म 28 वर्ष निवासी सहजपुर नाका के पास बरगी को दबोचकर, होटल के अंदर खड़ी मारूति ओमनी क्रमंाक एमपी 20 बीए 4960 को चैक करने पर वैन के अंदर प्लास्टिक की बोरी में 200 एमएल वाले 173 पाव देशी शराब, खाखी रंग की जूट की बोरी में 180 एमएल वाले 200 पाव देशी देशी शराब, 1 सफेद रंग की बोरी में 100 पाव देशी शराब तथा 1 खाखी कार्टून में 45 पाव बॉम्बे विस्की अंग्रेजी शराब रखी मिली, सभी देशी शराब की बॉटल में जिला सिवनी एवं अग्रेजी शराब की बॉटल मे जिला खरगौन लिखा है।
अज्ञात ने दिया शराब का जखीरा
पूछताछ पर दोनों ने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम पता नहीं जानते है उससे घंसौर जिला सिवनी से शराब खरीदकर बेचने के लिये बरगी नगर लाये है। दोनों से 473 पाव देशी शराब एवं 45 पाव अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 60 हजार रुपए की तथा मारूति वैन जब्त करते हुये दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एक दर्जन अपराध है दर्ज
जानकारी अनुसार आज पकड़ा गया आरोपी अस्सू उर्फ आशीष पुरी गोस्वामी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध पूर्व से लगभग एक दर्जन अपराध आबकारी एक्ट, छेड़छाड़, मारपीट के दर्ज है।