बच्चों के खेल में हुआ हृदयविदारक हादसा, माचिस की चिंगारी से चारपाई समेत जिंदा जली 8 माह की मासूम बच्ची
कटनी,यशभारत। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां बच्चों के खेल में सुलगी आग सीधे भूसे में जा लगी, जिसमें खटिया और उस पर सो रही आठ महीने की मासूम बच्ची की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना झिंझरी इलाके की बताई जा रही है । जानकारी के अनुसार नवजात बेटी की मालिश के बाद मां उसे धूप में सेंकने के लिए खटिया पर लिटाकर अपने काम में लग गई थी, तभी वहां खेल रहे छोटे-बच्चों ने चूल्हे के पास रखी माचिस की डिब्बी उठा ली और खेल-खेल में वहां रखे सूखे पैरा में माचिस की तीली जला दी। पैरा में लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और जिसकी जद में खटिया भी आ गई। मासूम को आंच लगते ही वो रोने लगी, तभी दूर खेत में काम कर रहा पिता आवाज सुनकर भागा, लेकिन आग तेज हो चुकी थी, वह कुछ कर पाता उससे पहले ही आठ महीने की मासूम सोनिया को आग ने अपनी आगोश में ले लिया था। सोनिया के पिता राजू कुशवाहा ने बताया कि वो कटनी जिले के ही बांधा-इमलाज का रहने वाला है। जो अपने परिवार के भरण.पोषण के लिए शहर आया और झिंझरी स्थित मुन्ना गुमास्ता का तीन एकड़ का खेत अधिया से लेकर खेत में ही रहने लगा। राजू और उसकी पत्नी रजनी कुशवाहा के तीन छोटे बच्चे हैं, जिसमें सबसे छोटी बेटी सोनिया महज आठ महीने की थी, जिसे रोज की तरह मां रजनी ने सोनिया की मालिश की और ठंड के चलते सिकाई के लिए धूप में रखी खटिया में लेटाकर छोड़ दिया। इसके बाद मां रजनी घर के काम में तो पिता राजू खेत में अपना काम करने लगे। सोनिया के पलंग के पास उसके दो छोटे भाई बहन खेल रहे थे। जिन्होंने खेल-खेल में चूल्हे के पास से रखी माचिस की डिब्बी लाकर पास में फैले पैरा में आग लगा दी। चूंकि धान कटाई के बाद पैरा रखा था इसलिए आग मासूम सोनिया के खटिया तक जा पहुंची, जिससे वह जल गई। मासूम सोनिया की मां रजनी कुशवाहा का कहना है कि मालिश करके बिट्टू को खटिया में लिटा दिया था। उसके बाद घर के काम पर चली गई। जैसे ही बच्चों की आवाज सुनी वह दौडक़र बचाने के लिए भागी तब तक मौत के आगोश में समा चुकी थी। बच्ची को बचाने में पति का हाथ भी जल गए।
इनका कहना है
इस हादसे के सबंध में परिजनों द्वारा लिखित में जानकारी दी गई है। परिजन इस हादसे में कोई कार्यवाही नही चाहते। फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
– अनूप सिंह ठाकुर
माधवनगर थाना प्रभारी