प्रभारी मंत्री सिलावट ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हरि पर्वत पर किया वृक्षारोपण : विकसित किया जाएगा सिटी फोरेस्ट

ग्वालियर। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज शुक्रवार को “हरि पर्वत” का जायजा लिया और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत यहाँ पौधा रोपा। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि हरि पर्वत के चारों ओर तार फैंसिंग की जाए ताकि लगाए गए पौधे सुरक्षित रह सकें। इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर शहर की अन्य पहाड़ियों पर भी सिटी फोरेस्ट विकसित करने की आवश्यकता जताई।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हरि पर्वत पर किए गए वृक्षारोपण के साथ-साथ योग व ध्यान के लिए विशेष स्थल विकसित किया जा रहा है, जिसे भारतीय पद्धति से गोबर से लीपकर पवित्र स्थल का रूप दिया जाएगा। इस स्थल को “हरि पर्वत” के नाम से जाना जाएगा, जो ग्वालियर शहर की अलापुर पहाड़ी पर विकसित किया जा रहा है।
बता दें, राम आस्था मिशन संस्था द्वारा अर्बन फोरेस्ट के विकास में सहयोग दिया जा रहा है। जिला प्रशासन, नगर निगम, वन विभाग और जन सहयोग से इस परियोजना को गति दी जा रही है।