प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस से वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण कर रीवा सहित प्रदेश वासियों को सौंपा : डॉ मोहन यादव ने कहा – 999 में यात्रा करायेंगे
रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस से वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण कर रीवा सहित प्रदेश वासियों को सौंपा। रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित कई मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। वही मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 999 में हवाई यात्रा करायेंगे l
एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है जिसे लेकर जिले की जनता काफी उत्साहित है। व्यावसायिक उद्योग से जुड़े लोग इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। वहीं आम जनता हवाई जहाज उतरते व उड़ान भरने की बात से ही प्रसन्न दिखाई दे रही है।
जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर स्थित बनकर तैयार हुई रीवा हवाई पट्टी प्रदेश का छठवीं हवाई पट्टी बनने जा रही है। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा। हवाई सेवा की सुविधा से विंध्य में औद्योगिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।
शुरुआत में रीवा एयरपोर्ट वे दो फ्लाइट्स चलेंगी। इसमें एक भोपाल से खजुराहो होते हुए रीवा पहुंचेगी, इसके बाद सिंगरौली जाएगी। वहीं दूसरी रीवा से जबलपुर होते हुए भोपाल जाएगी। अभी फ्लाय बिग नाम की कंपनी के 19 सीटर विमान यहां चलेंगे। 5 नवंबर को 72 सीटर विमानों के लिए बिड होगी।
मिलेगा लाभ, होगा विकाश
हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नये अवसर मिलेंगे। पूरे विंध्य के विभिन्न जिलों के निवासी नौकरी, चिकित्सा, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन तथा व्यावसायिक कार्यों से देश के बड़े शहरों की यात्रा करते हैं।