पैरोल से फरार हत्यारा गिरफ्तार सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर । नौ साल पहले 23 की उम्र में हत्या और साजिश के प्रकरण में आजीवन कारावास और तीन साल के सश्रम कारावास सहित अर्थदंड दंडित आरोपी पैरोल से फरार हो गया था । 10 महीने बाद जबलपुर की सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा । आरोपी के खिलाफ सेंट्रल जेल की ओर से शिकायत दर्ज कराई ग थी । सिविल लाइंस थाना प्रभारी डीएसपी हिना खान के मुताबिक जबलपुर सेंट्रल जेल की ओ से 26 जनवरी को मंजू डहेरिया के खिलाफ पैरोल से फरार होने की शिकायत दर्ज कराई थी । दरअसल कोविड के चलते मंजू डहेरिया को पैरोल मिला था । 26 जनवरी को उसे वाप सेंट्रल जेल पहुंचना था , लेकिन वह नहीं लौटा । तब से सिविल लाइंस पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी ।
हत्या के मामले में हो चुकी है
सजा टीआई के मुताबिक मंजू डहेरिया ने 23 वर्ष की उम्र में 2012 में सिवनी के बोरिया छपारा में एक हत्या कर दी थी । इस मामले में उसे 26 अप्रैल 2014 को अपर सत्र न्यायाधीश छिंदवाड़ा में हत्या , साजिश रचने और शव छुपाने का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास , तीन साल के सश्रम कारावास और अर्थदंड से दंडित किया था । 18 दिसंबर 2016 को उसे जिला जेल सिवनी से केंद्रीय जेल जबलपुर में दाखिल किया गया था ।