पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने भाजपा को घेराः 70 साल में आदिवासियों की याद नहीं आई
शिवराज सिंह चैहान ने 18 साल में आदिवासी महापुरूष की प्रतिमा का लोकार्पण तक नहीं किया
जबलपुर, यशभारत। राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बयान पर कांग्रेस पूर्व मंत्री और जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत की मजबूरी है कि वह जहां जाते हैं मजबूरी में उन्हें उस हिसाब से बात करना पड़ता है। वही लखन घंघोरिया ने कहा 70 साल में भारतीय जनता पार्टी को आदिवासियों की याद नहीं आई वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने 18 साल के अपने शासनकाल में प्रदेश में कहीं भी किसी भी आदिवासी महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण नहीं किया और ना ही महापुरषो की प्रतिमा को स्थापित किया गया,, भारतीय जनता पार्टी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक तरफ बीजेपी आरक्षण की मुखालफत करती है और दूसरी तरफ हर विभाग में निजीकरण करते हुए सरकारी संपत्ति को नष्ट कर रहे हैं। वही सरकारी संपत्ति के साथ-साथ आरक्षण को भी बीजेपी द्वारा खत्म किया जा रहा है
अनुसूचित जाति जनजाति को भी मिलने वाले आरक्षण को निजीकरण के जरिए बीजेपी द्वारा खत्म किया जा रहा है निजी करण करके बीजेपी आरक्षण को भी खत्म कर रही है।।।
ं
भोपाल में हुए आदिवासी गौरव दिवस में गए हुए 15 आदिवासी लापता हो जाने के बाद पूर्व मंत्री लखन घँघोरिया ने कहा कि संघ और भाजपा का बस चले तो वह आदिवासियों को दुनिया के परिदृश्य से ही गायब कर दे,ये संघ और बीजेपी का एजेंडा है।