पुलिस व बैंक अधिकारियों की बैठक : एटीएम की सिक्योरिटी देखने वाली सिक्योरिटी कंपनी का ठेका निरस्त
ग्वालियर:- ग्वालियर बीते दिनों में एटीएम कटिंग कर रुपए लूट के मामले में पुलिस को कार्रवाई के दौरान बैंको की लापरवाही और कमियां नजर आई है। जिसे लेकर पुलिस ने बैंक अधिकारियों कर्मचारियो के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दी और बैंकों की कैशवैन का निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा व्यवस्था को भी पुलिस ने देखा वही बैंक अधिकारी ने एटीएम की सिक्योरिटी देखने वाली सिक्योरिटी कंपनी का ठेका भी निरस्त किया है।
:- दरअसल ग्वालियर शहर के डबरा और बहोड़ापुर में बीते दिनों बदमाशों के द्वारा एटीएम कटिंग कर लाखों रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसे लेकर पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें लगाकर कार्रवाई की थी। लेकिन पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान बैंकों की कमियो के साथ-साथ लापरवाही भी देखने को मिली।
पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि बैंकों के अधिकारियों सिक्योरिटी एजेंसी और एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी को बुलाकर एक बैठक की गई थी। जिसमें एएसपी के द्वारा बताया गया था कि डबरा में हुई एसबीआई एटीएम कटिंग के मामले में जांच के दौरान यहां पता चला था कि 2 साल से एटीएम में लगा कैमरा बंद था और दो माह से उसके सभी सिक्योरिटी सिस्टम भी बंद थे जिस कारण अलर्ट नहीं हुआ था। इसके साथ ही बैंक एटीएम में कैश जमा करने वाली कैशवैन का भी ASP ने निरीक्षण उसकी सुरक्षा व्यवस्था देखी साथी उसकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्डो से बातचीत की। वही बैंक अधिकारियों ने एटीएम सिक्योरिटी सिस्टम का ठेका लेने वाली कंपनी का ठेका भी निरस्त कर दिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।