पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी की हत्या, बड़वारा के ग्राम धनगवां में वारदात से सनसनी, पति फरार

कटनी, यशभारत। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धनगवां में आपसी विवाद को लेकर पति ने पत्नी की लोहे से राड से प्राणघातक हमला करते हुए हत्या कर दी। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात रविवार की सुबह हुई। खबर मिलने के बाद बड़वारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग पंचनामा के बाद आरोपी पति के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। घटना के संबंध में बड़वारा थाना प्रभारी के के द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ग्राम धनगवां के खडखड़़ा मोहल्ला निवासी गोविंद सिंह गोंड़ का अपनी पत्नी झन्ना बाई गोंड़ के साथ पिछले काफी समय से घरेलू विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर दोनों के बीच इसके पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। बताया जाता है कि दोनों के दो पुत्र हैं, जिसमे से बड़ा पुत्र कहीं बाहर काम करता है और वहीं पर पर रहता है, जबकि दूसरा पुत्र अपने मामा के यहां ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम झिर्री गया था। बताया जाता है कि रविवार की सुबह एक बार फिर पति का पत्नी से विवाद हो गया। दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर एक बार फिर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद आवेश में आकर पति गोविंद सिंह गोंड़ ने अपनी पत्नी झन्ना बाई गोंड़ पर लोहे की राड से हमला कर दिया। राड के हमले से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़वारा थाना प्रभारी के के द्विवेदी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यवाही की। बड़वारा थाना प्रभारी के के द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पति के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी के लिए टीम रवाना की गई है।