पाटन में नकाबपोशों ने किया एटीएम लूटने का प्रयास : लॉक तोडऩे के चक्कर में की तोडफ़ोड़
घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप, सायरन ने टाल दी वारदात , पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यश भारत। पाटन के नुनसर ग्राम में लगे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को नकाबपोश लुटेरों ने लूटने का प्रयास किया और जब लॉक नहीं टूटा तो आरोपी मौके से फरार हो गए। हैदराबाद में बजे सायरन के कारण जबलपुर के पाटन क्षेत्र में एटीएम चोरी की वारदात टल गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण के बाद अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि कैमरे में तीन आरोपियों की फुटेज कैद हुई है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत नुनसर ग्राम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम लगा हुआ है जिसको रात करीब 1:47 बजे अज्ञात लुटेरों द्वारा लूटने का प्रयास किया गया, किंतु अपने इरादे में सफ ल नहीं हो सके। पुलिस ने बैंक पर लगे सीसीटीवी फु टेज खंगाले । जिसमें 3 आरोपी नकाब लगाएं दिख रहे । पुलिस ने बताया कि उक्त एटीएम में कोई गार्ड तैनात नहीं है जबकि इस संबंध में तीन बार गार्ड तैनाती के लिए पत्रव्योवहार किया गया है इसके बावजूद भी यहां पर संबंधित द्वारा एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं रखा गया। बीती रात इसी का फ ायदा उठाते हुए अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया । पुलिस अपने स्तर पर इस पूरे मामले की छानबीन करने में लगी हुई है । ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने का प्रयास करने वाले आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे।