इंदौरउत्तर प्रदेशग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकराज्यविदेश
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का PM मोदी को खत : शहबाज शरीफ ने भारत के साथ मिलकर काम करने की ख्वाहिश जताई
पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत के साथ संबंधों में भी बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने PM मोदी को खत लिखकर दोनों देशों के विवादित मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की इच्छा जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज का यह खत PM मोदी के बधाई संदेश के जवाब में आया है।
शहबाज ने PM मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा- इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लक्ष्य और जम्मू-कश्मीर समेत सभी विवादित मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जा सकता है। भारत पाकिस्तान के शांतिपूर्ण संबंध नागरिकों के सामाजिक-आर्थिक विकास लिए जरूरी हैं।