देश

नीलकंठेश्वर भक्तिधाम में दिव्य स्वरूपों में हुआ शिव पूजन, निकली महादेव बाबा की बारात, हजारों शिवभक्त हुए शामिल

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

कटनी, यशभारत।जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीलकंठेश्वर भक्ति धाम मे महाशिवरात्रि पर्व की धूम बनी हुई है। नीलकंठेश्वर भक्ति धाम ने अपनी 35 वी वर्षगांठ बडे ही धुमधाम से मनाई, इस दौरान हर हर महादेव बम बन भोले के के जयघोष से सारा बातावरण गुंजायमान होता रहा। हजारो की संख्या में यहाँ श्रद्धालु पहुँचे सुबह से ही नील कंठेशवर भक्ति धाम सलैया पडखुरी मे भक्तो का ताता लगा रहा मंदिर परिसर के आसपास मेले का आयोजन भी चलता रहा। शिवरात्रि की भोर से श्रीगणेश जी, शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा, हनुमान जी महाराज व राम जानकी की आराधना के साथ सुबह बाबा महादेव की भस्म आरती हुई। और भक्तो ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया।
इस दौरान विशेष रूप से भोले बाबा का महारुद्राभिषेक किया गया। इसी पूजन अर्चन के पश्चात दोपहर में बाबा भोले नाथ का दूल्हे के दिव्य स्वरूप विशेष श्रृंगार किया गया। और भोले बाबा की बारात निकाली गई। भोले बाबा की दिव्य वारात में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। बारात में देवी देवताओं की अन्य विशेस झांकियों ने आमजनमानस का मन मोह लिया। इसके अलावा शोभायात्रा यात्रा में हनुमान जी भैरव बाबा गणेश जी नंदी के स्वरुप धारण किए भक्त भी चल रहे थे।ढोल नगाडे और अद्भुत गीत संगीत के वीच बारातियों पर पुष्पवर्षा की जा रही थी। जगह जगह भगवान की बारात का स्वागत किया। इस दौरान भक्ति धाम के संयोजक उधोगपति मदनलाल ग्रोवर, बाबू ग्रोवर, रुद्राक्ष ग्रोवर ने किया। ग्रोवर परिवार ने दूल्हा बने भोलेनाथ का महाआरती के साथ स्वागत किया। शिव बारात में श्रद्धालु सर में पार्थिव शिव के कोपर रख कर चल रहे थे। औऱ महिलाओं द्वारा बाबा के वैवाहिक गीत गाए जा रहे थे। इस दौरान समूचा क्षेत्र शिव भक्ति में लीन नजर आता रहा।

कल सुप्रसिद्ध सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर की विशेष प्रस्तुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन

नीलकंठ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर द्वितीय दिवस कल 27 फ़रवरी गुरुवार को सुप्रसिद्ध सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर की शिव भजनों की विशेष प्रस्तुति देंगी। इसके साथ मंदिर परिसर में पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है।

Screenshot 20250226 211343 WhatsApp Business2 Screenshot 20250226 211416 WhatsApp Business2 Screenshot 20250226 211359 WhatsApp Business2 Screenshot 20250226 211354 WhatsApp Business2 Screenshot 20250226 211347 WhatsApp Business2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button