नर्मदा नदी के सांकल घाट पर मकर संक्रांति का स्नान करने आया उत्तर प्रदेश का 22 वर्षीय युवक डूबा : तलाश जारी….
नरसिंहपुर l नर्मदा नदी के सांकल घाट पर मकर संक्रांति का स्नान करने आया उत्तर प्रदेश का 22 वर्षीय युवक डूब गया। मंगलवार दोपहर की इस घटना के बाद शाम 5 बजे तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया।
मुजफ्फरनगर जिले के जानसढ़ तहसील के तालडाई गांव का रहने वाला आसिफ खान गोटेगांव के बटौरी गांव में गुड़ बनाने का काम करता था। मकर संक्रांति की छुट्टी का फायदा उठाते हुए वह अपने साथी योगेश के साथ नर्मदा में स्नान करने पहुंचा था।
दोपहर लगभग 2 बजे आसिफ नदी की गहराई में चला गया और डूबने लगा। योगेश ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसके बाद उसने तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचित किया
युवक मेला घाट से दूर गहरे पानी में चला गया था। जहां जाने से पुलिस लगातार लोगों को मना कर रही थी। सूचना मिलते ही बचाव दल ने नाव की मदद से तलाश अभियान शुरू किया, जो लगातार जारी है।