धोखाधड़ी का अजीबो-गरीब कारनामा : वर्तन साफ करने के लिक्विड का प्रचार कर साफ कर दिए 60 हजार के गहने
पुलिस ने मामला दर्ज कर, सरगर्मी से आरोपियोंं को तलाश करने में जुटी
जबलपुर, यशभारत। पनागर में धोखाधड़ी का एक अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। जहां दो युवकों ने कंपनी के स्पेशल लिक्विड का प्रचार करने के लिए पहले तो महिला से मिन्नतें कर उसके घर के बर्तन मांगे और उन्हें चमकाकर दिए। जिसके बाद शातिरों ने महिला को बातों में उलझाकर उसे फ्री में गहने साफ कराने का लालच देकर, गहने लिए और लेकर उड़ गए। महिला ने शातिर युवकों को काफी देर तक खोजा, लेकिन जब वह नहीं मिले तो उसने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर, शातिर धोखेबाजों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पीडि़ता रागनी यादव उम्र 25 वर्ष निवासी कृषि उपज मंडी के सामने पनागर ने पुलिस को बताया कि उसके पति पिंकी यादव जबलपुर गये हुये थे घर में वह एवं उसकी बुआ सास बट्टो बाई थीं । दोपहर लगभग 3. 30 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति उसके घर आये एवं बोले कि हम लोग फ ्री में लिक्विड से बर्तन साफ करते हैं, लिक्विड का प्रचार कर रहे हैं । तुम्हारे पास यहंा साफ करने के लिये कोई बर्तन हो तो दे दो , उसने उन्हें ताबें का लोटा एवं तांबें की एक प्लेट दी, फिर उन्होंने महिला को बातों में फंसाया और कहा कि गहने भी साफ कर देते हैं तुम अपने गहने साफ करा लो। जिसके बाद पीडि़ता ने उसने उन्हें एक गले का मंगलसूत्र वजनी पौन तोला एवं एक कान की झुमकीं आधा तोला, टाप्स चवन्नी भर के उन्हें दे दिये, जो उन्होने एक डिब्बा में लिक्विड पानी के अंदर डालेे और फि र उससे बोले कि इस पानी को अंदर से गरम करके ले आओ तो वह डब्बा लेकर पानी गरम करने अंदर चली गयी और उसने डिब्बा खोलकर अपने जेवर देखी तो डब्बे में जेवर नहीं थे वह बाहर आकर देखी तो दोनों लोग चले गये थे, जेवर की कीमत लगभग 60 हजार रूपये है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।