दहेज का दंश : छत्तीसगढ़ से नवविवाहिता को भगाया, 6 लाख लेने के बाद 2 लाख की डिमांड कर किया प्रताडि़त
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें छत्तीसगढ़ निवासी पति दहेज में 6 लाख रुपये लेने के बाद भी 2 लाख की डिमांड कर रहा है। इतना ही नहीं पति को जब समझाने की कोशिश की गई तो उसने नवविवाहिता को घर से धक्के मारकर निकाल दिया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय महिला निवासी लुधियाना मोहल्ला सिहोरा ने बताया कि उसकी शादी 2020 को हिन्दू रीति रिवाज से जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ निवासी साजन परिहार से हुयी थी शादी के दौरान उसके पिता ने दान दहेज में लगभग 6 लाख रूपये खर्च किये थे शादी के बाद से ही पति उससे दहेज की मांग कर शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगा था और दहेज में और 2 लाख रूपये की मांग करने लगा, 21 को उसके पति ने दहेज की मांग कर उसके साथ गाली गलोज कर उसके गहने , पढाई के कागजात छुड़ाकर उसे भगा दिया और कहा 2 लाख रूपये लेकर आना और दुबारा घर में आई तोजान से मार दूंगा, उसके पिता एवं रिश्तेदारों ने कई बार उसके पति को समझाने की कोशिश की लेकिन पति पर कोई असर नहीं हुआ है उसने कई बार अपने पति से कहा कि मायके आकर उसे साथ ले जाओ लेकिन पति उसे लेने नहीं आया।