तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर : 1की मौके पर मौत, 1 घायल

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत सिवनी-मंडला मार्ग पर स्थित राइस मिल के समीप रात्रि के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस भीषण हादसे में बाइक सवार 1 व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार एक बाइक में 2 लोग सवार होकर कान्हीवाड़ा तरफ आ रहे थे जब वह राइस मिल के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी इस हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।
घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने 108 वाहन और कान्हीवाड़ा पुलिस को दी जिसके बाद मृतक व घायल को अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार मिल में काम करने वाले कर्मचारी थे जो रोड से मिल की ओर मुड ही रहे थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक का नाम साहिल खान है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। और दूसरे घायल के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।