तीसरे दिन मिला नदी में डूबे व्यक्ति का शव : बैनगंगा नदी के संगम घाट में नाव पलटने से डूब गया था युवक,एसडीआरएफ टीम और उगली पुलिस ने निकाला बाहर

सिवनी यश भारत:-जिले के उगली थाना अंतर्गत हिरीं-वैनगंगा नदी के संगम घाट पर में 2 दिन पहले एक हादसा हो गया। जहां चार लोगों को नदी पार करा रहे नाविक की नांव डूब गई। नाव में सवार नाविक समेत तीन लोग तो तैरकर किनारे आ गए लेकिन एक युवक पानी में डूब गया। 2 दिन तलाश करने के बाद आज सुबह उसका शव नदी में मिला है।
जानकारी के अनुसार हिरीं वैनगंगा के संगम घाट पर एक नाव से नाविक प्रतिदिन लोगों को नदी पार कराता है। शुक्रवार को भी वह छोटी डोंगा नाव में बालाघाट जिले के धपेरा मऊ गांव के 37 वर्षीय गंगाराम पेंचेश्वर समेत अन्य दो युवकों को नाव से नदी पार करा रहा था। युवकों साथ नाव में बाइक भी रखी थी। शाम नाव गहरे पानी में डूब गई। घटना के बाद तैरना आने के कारण नाविक व दो अन्य युवक नदी के किनारे पहुंच गए लेकिन गंगाराम का कोई पता नहीं चला।
इस घटना की सूचना उगली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया, इस टीम ने नाव व गोताखोरों के साथ नदी में डूबे युवक को तलाश किया 2 दिनों तक युवक की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोक दिया गया था। तलाश के दौरान नाव में रखी बाइक को बाहर निकाल लिया गया था। आज सुबह फिर रेस्कयू किया गया और गहरे पानी मे युवक का शव मिला है। उगली पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि कल रात तक एसडीआरएफ टीम देर शाम तक नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश की लेकिन का कुछ पता नहीं चलने पर आज रविवार की सुबह फिर अभियान शुरू किया गया। जहां युवक जा शव मिल गया है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है फिलहाल जांच की जा रही है। रेस्कयू टीम में S D E R F की टीम प्रभारी,एएसआई आनंद कौशल के साथ टीम के सदस्य
सैनिक,विजेंद्र कुमार धुर्वे,यशवंत ओरमाडे,हेमशिंग उइके,अनिल सयाम,लोकेश अहिरवार,गिरधर सिरसाम सहित पुलिस अमला शामिल रहा।