तलाब में डूबने से 2 बच्चो समेत 1 युवक की मौत : दोस्तो के साथ नहाने गए थे, बचाने उतरा युवक भी डूबा

मैहर। जिले के अमरपाटन थाना इलाके के खरामसेड़ा गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गई। तालाब में नहाने गए 2 नाबालिग बच्चो की डूबने से मौत हो गई। डूबते बच्चो को बचाने गए गांव के ही एक युवक की भी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की सुबह 11:30 बजे की है। अमरपाटन टीआई के पी त्रिपाठी ने बताया कि खरामसेड़ा निवासी भागवत केवट 9 वर्ष एवं संदीप केवट 13 वर्ष गांव के ही अन्य बच्चो के साथ तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान भागवत एवं संदीप ज्यादा गहराई में चले गए। उन्हें डूबता देख बच्चो ने आवाज लगाई तो पास में ही मौजद दिलीप द्विवेदी 28 वर्ष निवासी खरामसेड़ा ने तालाब में छलांग लगा दी। बच्चो को ढूढ़ते हुए दिलीप भी तालाब की गहराई में चला गया। घटना की खबर लगते ही तहसीलदार समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव तालाब से निकलवा कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।