जुआ फड पर बंडोल पुलिस ने दी दबिश : 6 जुआड़ी सहित 14640 रुपये, एक अल्टो कार, एक मोटर साइकिल,6 मोबाईल जप्त
सिवनी यश भारत:-जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिसकी जानकारी मिलने के बाद बंडोल पुलिस ने दबिश देकर 6 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास 14640 रुपये नगदी सहित सामग्री जप्त की है। बंडोल थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने दोपहर 12:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ जुआड़ी जुआ खेल रहे हैं।
जिसके बाद थाना स्तर में टीम गठित कर दबिश दी गई। ग्राम बांदरा के जंगल में सागौन के पेड के नीचे कुछ लोग ताश पत्तो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर हार जीत खेलते मिले। पकड़े गए जुआड़ियों में अनिल पिता कंचन सिंह बघेल उम्र 47 साल निवासी तिघरा थाना बन्डोल, सन्तोष पिता लक्ष्मण बन्देवार उम्र 49 साल निवासी लालमटिया मंगलीपेठ सिवनी, मुकेश पिता रमेश साहू उम्र 37 साल निवासी बजरवाड़ा थाना बन्डोल, विजय पिता राधेश्याम साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम बजरवाड़ा थाना बन्डोल, संतलाल पिता गोविन्दा सेन उम्र. 45 साल निवासी कबीर वार्ड थाना डूंडासिवनी, जय बघेल पिता लालसिंह बघेल उम्र 37 साल निवासी फिल्टर चौक छिन्दवाड़ा चौक सिवनी के नाम शामिल हैं। इनके पास से ताश के 52 पत्ते व नगदी 14,640 रूपये, 6 नग मोबाईल कीमती 35,500 रूपये, एक अल्टो कार क्रं. एम पी 28 सी बी 7901 कीमती करीबन तीन लाख रूपये, एक मोटरसाइकिल क्रं. एम पी 22 एम जी 0573 कीमती करीब 15,000 रूपये कुल मशरूका 3,65,140 रूपये (तीन लाख पैंसठ हजार एक सौ चालीस रूपये) को जप्त किया गया। और धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी, सहायक उपनिरीक्षक शिवेन्द्र वसूले, प्रधान आरक्षक अमर उईके, आरक्षक सतीश पाल, सैनिक रामदास बंजारा, रामदयाल डेहरिया, चालक राजेश बघेल, थाना कान्हीवाडा स्टाफ उपनिरीक्षक बलवंत तेकाम, प्रधान आरक्षक प्रकाश धुर्वे, अंबरिश शुक्ला, देवन पन्द्रे, आरक्षक महेश ठाकरे, मोहसिन आजमी, अंकित चौरसिया, सोनू उइके शामिल रहे।