जिले में अब तक 49703 किसानों से 4 लाख 11 हजार 39 मीट्रिक टन धान की खरीदी, 630.12 करोड़ रूपये का भुगतान, 50 हजार 663 कृषकों ने की स्लॉट की बुकिंग

कटनी, यशभारत। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में स्थापित कुल 89 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से अब तक 49 हजार 703 पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य 2300 रुपये मूल्य पर पर 4 लाख 11 हजार 39 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कुल उपार्जित गेहूं का 67 फीसदी 630 करोड 12 लाख रुपये का भुगतान भी कृषकों को उनके खाते में किया जा चुका है। खरीफ उपार्जन वर्ष के अंतर्गत जिले में अब तक 50 हजार 663 कृषकों द्वारा स्लॉट की बुकिंग की जा चुकी है।
कलेक्टर श्री यादव द्वारा उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया जाकर खरीदी केन्द्र प्रभारियों और इस कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को किसानों के हित से जुड़े मामले में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करनें के निर्देश दिए है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उपार्जन कार्य के दौरान गोदाम स्तरीय 17 उपार्जन केन्द्रों से 73 हजार 71 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जाकर 72 हजार 482 मीट्रिक टन लगभग 99 फीसदी धान का परिवहन भी किया जा चुका है। जबकि समिति स्तरीय 72 उपार्जन केन्द्रों से 3 लाख 37 हजार 968 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जाकर 3 लाख 36 हजार 825 मीट्रिक टन लगभग 84 फीसदी धान का परिवहन किया जा चुका है। जिले में अब तक 3 लाख 24 हजार 567 कृषकों को स्वीकृति पत्रक भी जारी किये जा चुके है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर राजस्व, खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा खरीदी केन्द्रों का निरंतर भ्रमण कर खरीदी केन्द्रों में कार्य का जायजा लिया जा रहा है।
तहसील बहोरीबंद निरंतर अग्रणी
जिले में अब तक हुए धान उपार्जन के मामले में तहसील बहोरीबंद निरंतर अग्रणी है। यहां पर 22 जनवरी की स्थिति में अब तक 10842 किसानों से 92 हजार 799 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जा चुकी है। जबकि दूसरे स्थान पर ढीमरखेड़ा तहसील में 8541 किसानों ने अब तक 61 हजार 155 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की गई है। इसके अलावा रीठी तहसील में 6421 किसानों से 59 हजार 726 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। इसी तरह बड़वारा तहसील के अब तक 6215 किसानों से 44 हजार 33 मीट्रिक टन और बरही तहसील के 5161 कृषकों से 43 हजार 468 मीट्रिक टन, कटनी नगर एवं कटनी तहसील के 4139 किसानों से 40 हजार 54 मीट्रिक टन तथा विजयराधवगढ़ तहसील के 5033 किसानों से 39 हजार 931 मीट्रिक टन के साथ ही स्लीमनाबाद तहसील के 3351 किसानों से 29 हजार 875 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है।
