जबलपुर हवाला कांड के तार भोपाल से जुड़े:राजधानी के दवा कारोबारी और सतना के व्यापारी के नामों का खुलासा
जबलपुर, यशभारत। रेल सुरक्षा बल (RPF) की जबलपुर पोस्ट ने शनिवार 3 जुलाई को हवाला के 50 लाख 94 हजार रुपए जब्त किए। अब इसकी जांच आयकर विभाग कर रही है। प्रारंभिक छानबीन में भोपाल और सतना के दो कारोबारियों का नाम सामने आए हैं। भोपाल का कारोबारी जहां दवा व्यवसायी है, वहीं सतना के कारोबारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है। गिरफ्त में आए राजेश पाल के पास से मिले मोबाइल नम्बरों के आधार पर मामले की जांच चल रही है।
आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि भोपाल निवासी चेतन जसवानी ने ही ढाई हजार प्रति ट्रिप का लालच देकर राजेश पाल को पैसे लेने जबलपुर भेजा था। चेतन दवा कारोबार से जुड़ा है। वहीं राजेश को जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के बाहर बैग देने वाला सतना निवासी सुदामा है। सुदामा सतना से पैसे लेकर जबलपुर आया था। भोपाल से चेतन लगातार राजेश को मोबाइल पर गाइड कर रहा था।
चेतन जसवानी के मोबाइल CDR में पूरा नेटवर्क
अब आयकर विभाग राजेश के पास मिले चेतन के मोबाइल नंबर के आधार पर जांच में जुटी है, हालांकि राजेश के पकड़े जाने के बाद से ही चेतन का मोबाइल बंद है। जबलपुर आयकर विभाग ने मामले में भोपाल आयकर विभाग को इनपुट उपलब्ध कराए हैं, वहां की टीम चेतन तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। इधर, एक टीम रविवार को सतना भी गई थी। वहां सुदामा के बारे में पता लगाया जा रहा है। चेतन के मोबाइल नंबर का CDR लेकर आयकर विभाग इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
CCTV कैमरे में राजेश की गतिविधियां हुई थीं कैद
RPF के सीनियर DSC अरुण त्रिपाठी के मुताबिक, स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों में राजेश पाल की गतिविधियां कैद हुई थी। राजेश शनिवार की सुबह श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर पहुंचा था। इसके बाद वह दोपहर तक स्टेशन के ही अलग-अलग प्लेटफार्म पर घूमता रहा। दोपहर में वह प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर निकला। तब उसके पास कोई सामान नहीं था। कुछ देर बाद लौटा तो उसके पास पिट्ठू बैग था। इसे लेकर CCTV कैमरे के कंट्रोल रूम में बैठे जवानों ने RPF पोस्ट के SI आरके चाहर को खबर दी।