जबलपुर लोकायुक्त ने छिंदवाड़ा में की कार्रवाई :एसडीओपी पीडब्ल्यूडी और इंजीनियर को एक एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
जबलपुर यश भारत |जबलपुर लोकायुक्त टीम ने छिंदवाड़ा में कार्यवाही को अंजाम देते हुए एसडीओ पीडब्ल्यूडी और सब इंजीनियर को एक एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया दोनों अधिकारी टेंडर के ₹3 लाख रुपए निकालने की एवज में 2 लाख 40 हजार की मांग कर रहे थे पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया|
जानकारी अनुसार चंद्र चोरिया पिताश्री स्वर्गीय दीपक लाल चोरिया उम्र 51 वर्ष निवासी श्री राम कॉलोनी चंदन गांव छिंदवाड़ा ने शिकायत की थी की विजय चौहान एसडीओ पीडब्ल्यूडी छिंदवाड़ा और सब इंजीनियर हेमंत कुमार डब्ल्यूडी छिंदवाड़ा रोड साइड साइन बोर्ड लगाने के टेंडर के 3 लाख रुपये के बिल निकलने के एवज में-2लाख 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे जिसके बाद लोकायुक्त ने 18 जनवरी 2022 को उनके निवास स्थान क्रमसः टीचर्स कॉलोनी खजरी चौक छिंदवाड़ा एवं रघुपुराम कॉलोनी परतला परासिया रोड छिंदवाड़ा से पैसों के साथ दबोच लिया|
इन्होंने की कार्रवाई –
पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा निरीक्षक कमल सिंह उईकेनिरीक्षक नरेश बहरा आरक्षक अमित मंडल ,विजय बिष्ट, अंकित दहिया, गोविंद सिंह राजपूत महिला आरक्षक लक्ष्मी रजक शामिल रही|