जबलपुर में बच्चों का अनाज जानवरों को खिलाने की तैयारी थी: सिडाना दूध डेरी में आंगनबाड़ी का 10 क्विंटल दलिया-दालचावल जप्त
जबलपुर, यशभारत। आंगनबाड़ी में वितरित होने वाला बच्चों का अनाज जानवरों को खिलाने की तैयारी थी। पूरी योजना के तहत आंगनबाड़ी का 10 क्विंटल दलिया और मिक्स दाल-चावल के पैकेट अधारतताल स्थित सिडाना दूध डेरी पहुंचा दिए गए थे। लेकिन ऐन वक्त पर इसकी खबर क्राइम ब्रांच और पुलिस को लग गई तो शासकीय अनाज बंटरबांट होने से बच गया। क्राइम ब्रांच और अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिडाना डेरी से शासकीय अनाज दाल-चावल के पैकेट और दलिया जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि गोलू सिडाना ने खैरी स्थित अपनी सिडाना दूध डेरी में आंगनबाडी मे बच्चों को बांटने वाला शासकीय अनाज गाय भैंसो को खिलाने के लिये आटो क्र एमपी 20 एल ए 9523 मे भरकर अपनी डेरी में बुलवाया है, आटो मेें लाया हुआ शासकीय अनाज गोलू सिडाना की डेरी में खाली हो रहा है। सूचना पर क्राईम बांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी करते हुये सिडाना डेरी में दबिश दी गयी सिडाना डेरी मे आटो क्र एमपी 20 एल ए 9523 खडा मिला जिसमे चालक बैठा था तथा एक व्यक्ति आटो से बोरियाँ खाली कर रहा था जिनसे नाम पता पूछा तो आटो चालक ने अपना नाम अभिषेक सेन एवं बोरियॉ खाली करने वाले ने अपना नाम अनिल ठाकुर निवासी खैरी करौदा अधारताल बताया,
चैक करने पर डेरी के गोदाम मे शासकीय अनाज की 20 बोरिया व आटो मे 30 बोरियॉ लोड मिली, प्रत्येक बोरी मे 10 पैकेट दालियां व 10 पैकेट दाल चावल मिक्स के थे । जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर आटो चालक अभिषेक सेन ने बताया कि वह रोशन पटेल निवासी माढोताल आंगनवाडी वाले के कहने पर उक्त आगंनबाडी खाद्यान की 50 बोरिया गोलू सिडाना को सिडाना दूध डेरी मे देने आया था।
आटो से बोरियॉ खाली कर रहे अनिल ठाकुर ने पूछताछ पर बताया कि वह सिडाना डेरी का कर्मचारी है, डेरी मालिक गोलू सिडाना के कहने पर आटो क्र एमपी 20 एल ए 9523 मे अभिषेक सेन द्वारा आंगनबाडी से लायी हुई शासकीय खाद्यान्न की वोरिया ऊतार कर डेरी के गोदाम मे रख रहा था।
मौके से 50 बोरी आंगनबाडी शासकीय खाद्यान की वजनी 10 क्विंटल 80 किलो का एवं आटो क्र एमपी 20 एल ए 9523 जप्त करते हुये आरोपी 01. गोलू सिडाना, 02. अभिषेक सेन 03. अनिल ठाकुर 04.रोशन पटेल के विरूद्ध थाना अधारताल में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम ,34 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आटो चालक अभिषेक सेन एवं डेरी के कर्मचारी अनिल ठाकुर को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर गोलू सिडाना एवं रोशन पटेल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।