जबलपुर में नायब तहसीलदार, पटवारी, प्राचार्य और नापतोल इंस्पेक्टर को पीटने वाले चिल्ड्रन बुक हाउस के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, दो फरार
जबलपुर, यशभारत। ओमती स्थित चिल्ड्रन बुक हाऊस में नायब तहसीलदार, पटवारी, प्राचार्य और नापतोल इंस्पेक्टर को पीटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी अभी फरार है। मालूम हो कि कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी के आदेश पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार रांझी सुरेश सोनी, नापतोल इंस्पेक्टर आरके ढोके, प्राचार्य शासकीय स्कूल रामपुर संकुल, और पटवारी कमल धुर्वे के साथ चिल्ड्रन बुक हाऊस में जांच करने पहुंचे थे। बुक हाऊस में ज्यादा रेट पर किताब बिक्री पाए जाने पर प्रशासन की टीम ने दुकान सील करनी चाही तो बुक हाऊस के संचालक और उसके गुर्गों ने झूमाझपटी करते हुए मारपीट कर दी थी। ओमती पुलिस ने रिपोर्ट पर चिल्ड्रन्स बुक हाउस दुकान मालिक अखिलेश वर्मा , धनेश वर्मा, सूर्य प्रकाश वर्मा, शशांक श्रीवास्तव , हर्षित व अन्य लोगो के विरूद्ध धारा 147,186,353,332,341 भादवि का अपराध पंजीबद्ध धनेश वर्मा, हर्षित , शशांक श्रीवास्तव को अभिरक्षा में लेकर शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।