जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान किसानों के हुए नुकसान की भरपाई मध्य प्रदेश सरकार करेगी
जबलपुर यश भारत। मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल मंगलवार को जबलपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा ओलावृष्टि जो नुकसान किसानों को हुआ है उसकी भरपाई मध्य प्रदेश सरकार करेगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मैं खुद 22 जिलों में दौरा कर रहा हूं जहां पर किसानों की फसल ज्यादा खराब हुई है इन जिलों में पहुंच कर किसानों से चर्चा की जा रही है उन्हें भरोसा दिलाया जा रहा है है कि उनको एक-एक दाने का मुआवजा दिया जाएगा
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों के खेत में पहुंचने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वह खुद पहुंच रहे हैं ओलावृष्टि और बारिश से जो फसलें नष्ट हुई है उसका मुआवजा किसानों तक पहुंचाया जाएगा मध्य प्रदेश का एक भी किसान मुआवजे से वंचित नहीं रहेगा लगातार प्रशासनिक अधिकारी फसल नुकसान की समीक्षा कर रहे हैं किसानों को चिन्हित किया जा रहा है जिन किसानों की फसल नष्ट हुई है उन्हें निश्चित तौर पर मुआवजा दिया जाएगा कृषि मंत्री स्वामी राघव देवाचार्य महाराज के जन्म दिवस के मौके पर शामिल होने जबलपुर पहुंचे थे।