जबलपुर गढ़ा में नशीली सिरप का गोरखधंधा: स्कॉर्पियों में घूम-घूम कर बेच रहे थे सिरप, पुलिस ने दबोचा दो युवकों को
नशीली सिरप कहां और किसे सप्लाई हो रहे थे पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर गढ़ा उपनगरीय क्षेत्र में नशीली सिरप का गोरखधंधा सामने आया है। संजीवनी नगर पटेल होटल के पास स्कॉर्पियों पर दो युवकों को 28 नशीले सिरप के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए दोनों युवकों से सिरप के कागज मांगे गए तो वह पहले बहाने बनाते नजर आए परंतु जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होेंने सारा सच पुलिस को बता दिया।
थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि 12 जून को सूचना मिली कि पटेल स्वीट्स के सामने 2 व्यक्ति ग्रे कलर की स्कार्पियो में बैठकर नशीली दवाईयां और सिरप का गोरखधंधा करने पहुंचे हैं। मौके पर दबिश दी गई तो पटेल स्वीट्स के सामने ग्रे कलर की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7124 खडी दिखी जिसमे 2 लोग सवार थे दोनो से नाम पता पूछा तो दोनों ने अपने नाम प्रिंस अवस्थी उम्र 28 वर्ष निवासी संजीवनी नगर तथा अभिषेक तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी नारायण नगर पार्क गढा बताया।
कार सहित दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो गाड़ी की ड्राइवर सीट के बीच में एक पॉलीथीन में 28 शीशियॉ सिरप की रखी मिली जिन पर आॅनरेक्स कफ सिरप हुआ था। सिरप कहां ले जा रहे थे और उसके दस्तावेज दोनों युवकों से मांगे तो उनके पास कोई प्रमाण नहीं निकला। स्कार्पियो वाहन जप्त करते हुये प्रिंस अवस्थी एवं अभिषेक तिवारी के विरूद्ध धारा 328 भादवि एवं मध्य प्रदेश ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5, 13 के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त सिरप कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।