जबलपुर के उखरी में नकली बिड़ी कारखाने पर क्राइम ब्रांच की रेड : न्यू कलकत्ता बिड़ी बनाने का चला रहे थे गोरखधंधा, 1 लाख का माल बरामद
कारखाना संचालक से पूछताछ जारी , 34 पेट माल जब्त
जबलपुर। न्यू कलकत्ता बिड़ी कंपनी के स्टीकर लगाकर बना रहे नकली बिड़ी के कारखाने पर आज क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाने ने छापमार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कारखाने में नकली न्यू कलकत्ता बिड़ी बनाने के लिए रखी गयी 34 पेटी तम्बाखू जब्त कर, पूछताछ जारी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा नसरी स्कूल के पास आज मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई । पुुलिस कार्रवार्ई के दौरान बड़ी मात्रा में न्यू कलकत्ता बिड़ी बनाने के लिए कारखाने में जर्दा रखी थी। जिसके साथ ही अन्य सामान जब्त किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने बताया कि कारखाना जीतेश रजानी का है, जो यहां नकली बिड़ी बानने का कार्य कर रहा था।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस की मानें तो कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए माल की जांच कराई जायेगी। साथ ही मुख्य आरोपी कारखाना संचालक जीतेश से पूछताछ जारी है। इस कार्य में अन्य कौन-कौन संलग्र थे और यह मिलकर कैसे बाजार में अपना प्रोटेक्ट उतारते थे, किस डीलर से कार्य करवाते थे सभी की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।