जबलपुर के अंधमूक बायपास में मेडिकल स्टूडेंट की दर्दनाक मौत : आरोपी ट्रक चालक फरार, दूसरा छात्र घायल
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में शोक की लहर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के दो छात्रों को बुधवार की देर रात बेकाबू ट्रक ने बीच रास्ते रौंद दिया । इस दर्दनाक हादसे में शहडोल निवासी छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही रीवा निवासी छात्र भी इस घटना में घायल हुआ है। दोनों ही मेडिकल स्टूडेंट भेड़ाघाट तरफ से बाइक में सवार होकर वापस मेडिकल कालेज हॉस्टल आ रहे थे, उसी दौरान अंधमूक बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने मुड़ते समय दोनों को रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गढ़ा पुलिस को सूचना दी, पुलिस दोनों ही घायलों छात्रों को मेडिकल कॉलेज लेकर आई जहां पर की डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस अब सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है। इस दर्दनाक घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में शोक की लहर है।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाले एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र बाइक में सवार होकर बुधवार की रात भेड़ाघाट होटल से खाना खाकर वापस लौट कर आ रहे थे उसी दौरान तेज़ रफ्तार ट्रक अंधमूक बाईपास से मुडऩे के दौरान बाइक को टक्कर मार दी, घटना में छात्रा ट्रक के सामने आ गिरी जबकि छात्र विपरीत दिशा तरफ गिर गया। छात्रा ट्रक के नीचे फंस गई और तकरीबन 100 मीटर तक घसटती चली गई। घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। छात्रा रूबी ठाकुर एमबीबीएस मेडिकल थर्ड ईयर में पढ़ रही थी जो कि शहडोल की निवासी थी जबकि छात्र सौरभ ठाकुर रीवा का रहने वाला है। घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। गढ़ा थाना पुलिस ने मृतक छात्रा रूबी ठाकुर के परिवार वालों को सूचना दे दी है आज छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद से सौरव ठाकुर सदमे में चला गया है। जो बार-बार हादसे को याद कर निढाल हो जाता है।