ग्वालियर पहुंचे जीतू पटवारी ने भाजपा को लिया आडे हाथ : कहां भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड हो रहे हैं कायम, किसानों से हुई वायदा खिलाफी

ग्वालियर l कांग्रेस के पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी ग्वालियर पहुंचे जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से जोरदार स्वागत कियाl पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा की जिस तरीके से मध्य प्रदेश के हालात बनते जा रहे हैं, एक तरफ एक साल से अधिक मध्य प्रदेश में नई सरकार को हो गया है,भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड रोज नए कायम हो रहे हैं lदूसरी ओर किसानों के साथ वायदा खिलाफी की हो…. पांच मोदी गारंटी दी थी जिसमें 3 हजार रुपए बहनों को देने की बात हुई थी, 27 सौ रुपए गेहूं ₹31 सौ धन और ₹6 हजार रुपए सोयाबीन बात कही थी lढाई लाख नौकरियां की बात कही थी लेकिन सरकार ने एक कदम भी आगे नहीं बढ़ायाl
सौरभ शर्मा का इतना बड़ा भ्रष्टाचार, इतना बड़ा जखीरा पकड़ा गया lनरेंद्र मोदी जी क़े नए भारत में तीन-तीन एजेंसियों ने कार्रवाई की l पर,तालाब में सबसे छोटी मछली पर करवाई की l इसके पीछे कौन-कौन था पता नहीं चला.. I मैं अनुरोध कर रहा हूं जिस तरीके के हालात हैं हमें विपक्ष का दायित्व मिला है हम पूरे ताकत से सजक होकर अपने संगठन को मजबूत करना और विपक्ष का दायित्व निभाना है l