ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

गैंगवार : हिस्ट्रीशीटर बंटी पर फायरिंग , पेट में धसी दो गोलियां , पांच बदमाश गिरफ्तार… क्षेत्र में हड़कंप

ग्वालियर| ग्वालियर के हजीरा स्थित कांचमिल इलाके में हिस्ट्रीशीटर अजय उर्फ बंटी भदौरिया को गोली मारने के मामले में पुलिस ने हमलावर बदमाश हेमू सिकरवार, हेमू के भाई दीनू सिकरवार, अनुराग भदौरिया, भोला और इनके साथी को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिस तरह अजय उर्फ बंटी भदौरिया को गोली मारी गई, इसी अंदाज में करीब छह साल पहले 27 जनवरी 2018 को अजय उर्फ बंटी ने अनुराग भदौरिया को दौड़ा-दौड़ाकर श्याम बाबा मंदिर के पास गोलियां मारी थी।

उसी रंजिश का बदला लेने के लिए यह वारदात अंजाम दी गई थी.अजय के पेट में दो गोलियां लगी हैं, फिलहाल हालत स्थिर बताई गई है।

रविवार -सोमवार की रात कांच मिल इलाके में केडी स्कूल की पुलिया के पास स्थित आकाश गुप्ता की दुकान के काउंटर के पास बंटी खड़ा था। उसके साथ टिल्ली यादव, पंडा यादव, केके चौहान भी थे। चारों खाना खा रहे थे। तभी अनुराग, हेमू, हेमू का भाई दीनू यहां आए। अनुराग के पास कट्टा, दीनू के पास पिस्टल और हेमू के पास रायफल थी। छह साल पहले हुई घटना में न्यायालय के बाहर अनुराग से राजीनामा हो गया है। इसलिए लगा कि ये लोग कुछ बात करने के लिए आए होंगे। इन लोगों ने संभलने तक का मौका नहीं दिया। इन लोगों ने आते ही गोलियां चलाना शुरू कर दी। बंटी बचने के लिए भागा भी, लेकिन फिर भी दो गोलियां पेट में लग गईं। इसके बाद शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए तो यह लोग भाग गए।यह पूरा झगड़ा इलाके में रंगदारी का है। दोनों पक्ष हजीरा की अलग-अलग गैंग से जुड़े हैं।लंबे समय से दोनों गैंग शांत थीं, लेकिन अब एक बार फिर हजीरा इलाके में गैंगवार भड़क गई है। पुलिस ने इस घटना के बाद अजय की शिकायत पर हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कर। हेमू, भोला, दीनू और अनुराग भदौरिया व देवू पंडित सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें हेमू, भोला, दीनू सगे भाई हैं।आरोपी हों या फरियादी। दोनों ही खतरनाक अपराधी हैं। इन पर मारपीट, रंगदारी, हत्या के प्रयास जैसे सनसनीखेज अपराध पहले से दर्ज हैं। इनमें आपस में रंजिश चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button