गुंडागर्दी : नायाब तहसीलदार के सामने किसान से की जमकर मारपीट
सिहोरा खरीदी केन्द्र में वारदात, पीडि़त ने प्रशासन से लगाई गुहार, सौंपा ज्ञापन
जबलपुर। सिहोरा खरीदी केन्द्र में प्रशासन के सामने किसान की बेरहमी से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिस वक्त यह घटना हुई किसान अपना गेहूं लेकर जा रहा था, तभी बिचौलियों ने पकड़कर पीट दिया। जिसके बाद पीडि़त ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
जानकारी अनुसार शशांक तिवारी सिहोरा मेें निवास करता है और अपना गेहूं लेकर मझौली की सुसाइटी में जा रहा था। तभी दलालों ने हमला कर दिया। कलेक्ट्रेट पहुंचे पीडि़त ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई मौके पर नायाब तहसीलदार मौजूद थी। तभी खरीदी प्रबंधक राधे यादव ने युवक पर हमला बोल दिया। जिसके बाद आज वेद भारती किसान यूनियर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
सोशल मीडिया से जुड़ा है युवक
पीडि़त ने बताया कि वह सोशल मीडिया से जुड़ा है और खरीदी केन्द्र में होने वाले भ्रष्टाचार को दिखा रहा था। तभी दलाल ने हमला कर दिया। शशांक तिवारी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाए कि प्रशासक के सामने जमकर मारपीट की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।